Sunday, July 20, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिविधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कृषि उपज मंडी...

विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कृषि उपज मंडी में सजेगा खाटू दरबार, जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे… फेम कन्हैया मित्तल बहाएंगे भजनों की रसगंगा

केकड़ी, 18 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर केकड़ी में जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में 21 जुलाई 2025 सोमवार को एक भव्य श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक चंडीगढ़ के कन्हैया मित्तल सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाएंगे। विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि भजन संध्या के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है। जिसमें खाटू नरेश का एक आकर्षक दरबार सजाया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम के दौरान इत्र और फूलों की वर्षा भी होगी। जिससे आध्यात्मिक माहौल और भी मनमोहक बन जाएगा।

पूरा किया वादा: यह भजन संध्या विधायक गौतम द्वारा पोकी नाड़ी स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर के वार्षिकोत्सव के दौरान की गई घोषणा का परिणाम है। उन्होंने उस समय कन्हैया मित्तल की भजन संध्या करवाने का वादा किया था और अब अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उसी वादे को पूरा करते हुए इस भव्य आयोजन को साकार किया जा रहा है। गौरतलब है कि कन्हैया मित्तल अपने भजन “जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, यूपी में फिर से भगवा लहराएंगे…” से देशभर में विशेष प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं। उनकी उपस्थिति से इस भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES