Thursday, May 1, 2025
Homeसमाजमहावीर जयंती पर सकल जैन समाज निकालेगा भव्य शोभायात्रा, जैन आचार्य सुनील...

महावीर जयंती पर सकल जैन समाज निकालेगा भव्य शोभायात्रा, जैन आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम

केकड़ी, 20 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां दिगम्बर व श्वेताम्बर जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। दिगम्बर जैन आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में आयोजित महोत्सव के दौरान जैन मंदिरों में ध्वजारोहण, शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह रहेगा कार्यक्रम रविवार को सुबह सकल जैन समाज की ओर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सापण्दा रोड स्थित नेमिनाथ मंदिर में ध्वजारोहण के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के ​प्रमुख मार्गों से होते हुए चन्द्रप्रभु जैन चैत्यालय पहुंचकर सम्पन्न होगी। दोपहर में राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका में सकल जैन समाज का वात्सल्य भोज होगा। रात्रि में विभिन्न मंदिरों में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES