Site icon Aditya News Network – Kekri News

विश्व मधुमेह दिवस पर होम्योपैथी कॉलेज ने लगाया निःशुल्क मधुमेह जांच व दवा वितरण शिविर, 68 में से 49 में बढ़ा मिला शुगर का स्तर

केकड़ी: निःशुल्क मधुमेह जांच व दवा वितरण शिविर में रोगियों को परामर्श देते चिकित्सक।

केकड़ी, 14 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आमजन को मधुमेह के बढ़ते जोखिम से बचाने एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी के प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर निःशुल्क मधुमेह जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन विभागाध्यक्ष एवं शिविर प्रभारी डॉ. अंशुल चाहर व सहायक आचार्य डॉ. साक्षी शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। चतुर्थ वर्ष बीएचएमएस के विद्यार्थियों ने जांच, केस रिकॉर्ड, परामर्श व दवा वितरण का दायित्व निभाया। शिविर में कुल 68 व्यक्तियों की रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) की जांच की गई। जांच किए गए लोगों में से 49 व्यक्तियों में रक्त शर्करा का स्तर सामान्य से अधिक पाया गया, जो मधुमेह के बढ़ते जोखिम को दर्शाता है।

खान-पान व दिनचर्या में सुधार जरूरी: उच्च रक्त शर्करा वाले सभी मरीजों को जांच के उपरांत विस्तृत जानकारी व परामर्श प्रदान किया गया तथा संतुलित आहार व खान-पान में सुधार, नियमित व्यायाम व योग-प्राणायाम करने, तनाव नहीं रखने एवं दिनचर्या में सुधार करने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ सभी जरूरतमंद मरीजों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के अनुरूप निःशुल्क होम्योपैथिक औषधियां भी वितरित की गई। शिविर के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर. शाह ने पूरी टीम की सराहना करते हुए आभार जताया।

Exit mobile version