Site icon Aditya News Network – Kekri News

चोरी के गहने खरीदने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

कार्यालय सरवाड़ थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में आपराधिक गति​विधियों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। अभियान के तहत सरवाड़ थाना पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के मामले में सांपला निवासी शुभम सोनी को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला प्रकरण के तथ्यों के अनुसार समेलिया निवासी कैलाश शर्मा ने गत 15 फरवरी 2024 को सरवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने पुष्कर गया हुआ था। पीछे से अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा लोहे के बक्से, अलमारी व सूटकेस आदि के ताले तोड़कर उसमे रखी सोने—चांदी की ज्वैलरी व नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की।

केकड़ी: सरवाड़ थाना पुलिस की गिरफ्त में चोरी का माल खरीदने का आरोपी।

माल बेचने की फिराक में घूम रहे पांच को दबोचा अनुसंधान के दौरान सरवाड़ पुलिस ने गत 6 मार्च 2024 को चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में सोना आदि बरामद किया था। पांचों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया। पूछताछ के दौरान इन पांच शातिर बदमाशों में से दो बदमाश सूरजपुरा निवासी सत्यनारायण उर्फ सत्या पुत्र किशनलाल बागरिया एवं सापण्दा निवासी सोनू उर्फ सोन्या पुत्र लादू बागरिया ने समेलिया में हुई चोरी की वारदात कबूल की थी।

चोरों ने माल बेचने की बात कबूली पुलिस ने 20 मार्च 2024 को सत्यनारायण व सोनू को अजमेर सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु की। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने 8 तोला सोने के जेवर एवं 1 किलो चांदी के जेवर सांपला निवासी शुभम सोनी पुत्र शंकरलाल को बेचने की बात कही। पुलिस ने शुभम सोनी की तलाश शुरु की, लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने शुभम को पकड़ने के काफी प्रयास किए, लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी।

विशेष टीम ने दबोचा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर आरोपी शुभम सोनी की तलाश शुरु की। टीम ने गहनता से तलाश करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह, एएसआई रामधन, कांस्टेबल दातार सिंह व हरिराम शामिल है।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

चोरी का माल बेचने की फिराक में घूम रहे 5 शातिर नकबजन गिरफ्तार, बैंगलुरु में की ​थी चोरी की बड़ी वारदात

 

Exit mobile version