Site icon Aditya News Network – Kekri News

अवैध शराब समेत एक गिरफ्तार, बेचने की फिराक में घूम रहा था आरोपी

केकड़ी सदर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 15 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर ​थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ इन दिनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। सदर थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि शुक्रवार को गश्त के दौरान पुलिस टीम कादेड़ा रोड स्थित गणेश चौकी पहुंची।

मुखबिर की सूचना पर दबोचा गश्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम काचरिया जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को हुलिए के अनुसार एक युवक नजर आया। जिसके हाथ में प्लास्टिक का एक कट्टा था। पुलिस टीम ने कट्टे में रखे सामान के बारे में पूछा तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। नाम पूछने पर उसने अपना नाम जितेन्द्र नायक पुत्र बन्नालाल निवासी काचरिया बताया।

केकड़ी: सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब रखने का आरोपी।

अवैध देशी शराब के 75 पव्वे जब्त पुलिस ने कट्टे को खोल कर तलाशी ली तो उसमे अवैध देशी शराब के 75 पव्वे मिले। पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरु कर दिया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थानाधिकारी भंवरलाल, एएसआई प्रभुलाल, कांस्टेबल कन्हैयालाल व हितेश शामिल है।

Exit mobile version