Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजएक किलो चार सौ ग्राम अफीम पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार, कार भी...

एक किलो चार सौ ग्राम अफीम पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार, कार भी जब्त

केकड़ी, 11 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद करने एवं दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

केकड़ी: भिनाय थाना पुलिस की गिरफ्त में अफीम तस्करी के आरोपी।

नाकाबंदी के दौरान मिली सफलता भिनाय थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर नसीराबाद—बिजयनगर हाईवे पर अखे सागर की पाल के समीप नाकाबंदी लगाई। इस दौरान टीम ने संदिग्ध कार को रूकवा कर तलाशी ली तो उसमे दो जने बैठे हुए थे। तलाशी के दौरान टीम ने एक किलो 400 ग्राम अफीम बरामद कर कार में मौजूद त्रलोचन सिंह पुत्र बलजीत सिंह जाति जट सिख उम्र 48 वर्ष निवासी मल्लेवाला थाना सदर फरीदकोट पंजाब एवं गुरनवाज सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह जाति जट सिख उम्र 23 वर्ष निवासी मेहमुआना थाना सदर फरीदकोट पंजाब को गिरफ्तार कर लिया।

मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच सराणा थानाधिकारी के जिम्मे की गई है। बताया जाता है कि अफीम व वाहन की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है। कार्रवाई करने में भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश, कांस्टेबल मनमोहन, ओमसिंह, अर्जुन, दिनेश, दशरथ व अमरचन्द एवं जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल महेन्द्र व नवल सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES