Site icon Aditya News Network – Kekri News

एक साल की लुका-छिपी खत्म: पोक्सो एक्ट का फरार आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

केकड़ी: सरवाड़ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बबलू बंजारा।

केकड़ी, 23 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना पुलिस ने बलात्कार एवं पोक्सो एक्ट के मामले में करीब एक साल से फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि नवंबर 2024 में पीड़िता के दादा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 18 नवंबर की रात करीब 12 बजे जब वह उठा तो उसकी नाबालिग पोती घर से गायब थी तथा घर का सामान बिखरा पड़ा था। रिपोर्ट में पीड़ित ने आरोप लगाया कि बबलू पुत्र बहादुर बंजारा ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी नाबालिग पोती का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की।

तकनीकी साक्ष्य से मिली कामयाबी: टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना पर आरोपी बबलू बंजारा (25) पुत्र बहादुर बंजारा निवासी मोतीनगर (आमली कला) थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामपाल शर्मा, एएसआई शिवचरण, हैड कांस्टेबल कजोड़ मल, कांस्टेबल शुभकरण, कमलेश (1322), कमलेश (2449), विरेन्द्र व महिला कांस्टेबल चिन्ता ने अहम भूमिका निभाई है।

Exit mobile version