Wednesday, October 15, 2025
Homeशासन प्रशासनऑपरेशन गरिमा: थानाधिकारी ने छात्राओं को दी पोक्सो एक्ट की जानकारी, बोले-सुरक्षित...

ऑपरेशन गरिमा: थानाधिकारी ने छात्राओं को दी पोक्सो एक्ट की जानकारी, बोले-सुरक्षित रहने के लिए आसपास के माहौल को समझना जरूरी

केकड़ी, 04 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ में शनिवार को राजकीय पूसी बाई उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में ऑपरेशन गरिमा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थानाधिकारी गिरिराज ने छात्राओं को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी एवं मार्गदर्शन किया। उन्होंने पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के बारे में जानकारी देते हुए यौन अपराधों के मामलों में प्रचलित कानूनी प्रावधानों के बारे में समझाया। उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं से संबंधित अपराधों के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला, साथ ही उन्हें सतर्क व जागरूक रहने तथा अपने आसपास के माहौल को समझने । उन्होंने विशेष रूप से जोर देकर कहा कि किसी भी तरह की परेशानी, उत्पीड़न या शिकायत होने पर डरने या घबराने के बजाय तत्काल पुलिस से संपर्क करें।

केकड़ी: सरवाड़ में ऑपरेशन गरिमा के तहत राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं।

तत्काल करें पुलिस से संपर्क: थानाधिकारी महोदय ने छात्राओं से यह अपील भी की कि किसी भी तरह की परेशानी या कोई शिकायत होने पर वे बिना किसी झिझक के तुरंत पुलिस से संपर्क करें। उन्होंने छात्राओं को पुलिस सहायता के लिए उपलब्ध विभिन्न माध्यमों जैसे डायल 100, महिला हेल्प लाइन 1090 व चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया, ताकि वे तुरंत मदद प्राप्त कर सकें। उन्होंने छात्राओं को विश्वास दिलाया कि पुलिस उनकी सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस थाना सरवाड़ से कांस्टेबल राजकिरण सिंह एवं विद्यालय स्टाफ से विक्रम सिंह, फरीद आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार सरवाड़ थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल जगदीश मीणा ने राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय सरवाड़ में बालिकाओं को जानकारी दी।

RELATED ARTICLES