Site icon Aditya News Network – Kekri News

गोसेवा केन्द्र को हटाने के प्रस्ताव का किया विरोध, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी: जिला कलक्टर को ज्ञापन देने आए गोभक्त।

केकड़ी, 27 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के टोडारायसिंह में जयपुर रोड पर अंदर की तरफ गोचर भूमि पर निष्काम गो—सेवा तंत्र समिति द्वारा संचालित गोशाला व गो​—चिकित्सा केन्द्र को हटाने के प्रस्ताव पर मंगलवार को क्षेत्र के गोभक्तों ने केकड़ी में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया। ज्ञापन में बताया कि इस भूमि पर बरसों से गोसेवा की जा रही है। इसी के साथ यहां राधाकृष्ण का मंदिर भी बना हुआ है। राज्य सरकार द्वारा बजट वर्ष 2024—25 में उप जिला चिकित्सालय की घोषणा की गई है।

जारी रहे गोसेवा का कार्य स्थानीय प्रशासन द्वारा गो सेवा केन्द्र को हटाने के प्रस्ताव से गोसेवकों एवं समस्त हिन्दू समाज में रोष है। जनहित के मद्देनजर उक्त प्रस्ताव को तत्काल रोका जाए। जिससे गोसेवा का कार्य निर्बाध गति से हो सके। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश विजय, बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक रामावतार जाट, ग्वाल शक्ति सेवा कैलाश माली, कुलदीप पांचाल, शुभम, खुशीराम, दीपक, शंकर गुर्जर, शिवलाल चौधरी, अनुराग शर्मा, शोकिन, कन्हैया सैनी, लक्ष्मण सिंह सहित कई जने मौजूद रहे।

Exit mobile version