Friday, March 14, 2025
Homeशासन प्रशासनकेकड़ी जिले के 21 बांधों में से 9 में नहीं आया एक...

केकड़ी जिले के 21 बांधों में से 9 में नहीं आया एक बूंद पानी, 8 बांधों की रिपोर्ट भी चिंताजनक, केवल दो बांध हुए ओवरफ्लो, दो में आया आधा पानी

केकड़ी, 02 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अगस्त माह शुरु हो चुका है। लेकिन बारिश की बेरूखी जारी है। बारिश की कमी से जहां किसान सिंचाई को लेकर चिंतित है। वहीं आमजन भी पेयजल को लेकर आशंकित है। हालांकि एक दो दिन से बारिश का दौर शुरु हुआ है। लेकिन बांधों में पानी की आवक फिलहाल शुरु नहीं हुई है।केकड़ी जिले में छोटे बड़े कुल 21 बाांध है। इनमे से 9 बांध में अभी तक एक बूंद भी पानी नहीं आया है। वहीं आठ बांध में क्षमता के अनुसार केवल 0 से 25 प्रतिशत पानी जमा हुआ है। जिले में केवल दो बांध ओवरफ्लो हुए है। वहीं दो बांध 50 प्रतिशत से अधिक भर चुके है।

यह है बांधों की स्थिति जल संसाधन विभाग केकड़ी के सहायक अभियंता अनिल मीणा ने बताया कि टोडारायसिंह उपखण्ड के शहोदरा बांध व घारेड़ा सागर बांध पूरे भर चुके है। केकड़ी उपखण्ड के पारा प्रथम, पारा द्वितीय, लसाड़िया बांध, बिसुन्दनी बांध व नाहर सागर बांध पीपलाज एवं सरवाड़ उपखण्ड के गज सागर बांध, झड़ झोडली, भगवंतिया तालाब व गोविन्द सागर बांध पूरी तरह खाली है। केकड़ी उपखण्ड का अम्बापुरा बांध 57.78 प्रतिशत व टोडारा​यसिंह उपखण्ड का टोरड़ी सागर बांध 71.309 प्रतिशत भर चुका है।

जल संसाधन विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट की फोटो प्रति।

यहां आया 0 से 25 प्रतिशत पानी इसी प्रकार सरवाड़ उपखण्ड के अजगरा में 0.031 प्रतिशत, ताज सरोवर अरनिया में 2.278 प्रतिशत, मदन सरोवर धानमा में 8.507 प्रतिशत, मान सागर जोताया में 0.327 प्रतिशत, बांके सागर में 8.368 प्रतिशत, सिन्दूर सागर में 0.025 प्रतिशत, विजय सागर फतेहगढ़ में 7.987 प्रतिशत व बांदनवाड़ा उपखण्ड के देह सागर बड़ली में 13.938 प्रतिशत पानी की आवक हुई है।

RELATED ARTICLES