Site icon Aditya News Network – Kekri News

मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त कार का मालिक गिरफ्तार, टॉप टेन श्रेणी के अपराधियों में है शामिल

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 06 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त वाहन के मालिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वाहन मालिक टॉप टेन श्रेणी के अपराधियों में शामिल है तथा पिछले एक साल से वांछित चल रहा है। गौरतलब है कि इन ​दिनों पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं एएसपी रामचंद्र सिंह व डीएसपी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

केकड़ी: पुलिस की गिरफ्त में मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त वाहन का मालिक।

क्या है मामला भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि गत 22 नवम्बर 2023 को सराना थाना पुलिस ने कार चालक बुद्धिप्रकाश जाट को गिरफ्तार कर 2.790 किलो डोडा पोस्त जब्त किया था। पुलिस ने उक्त मामले में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच भिनाय थानाधिकारी के जिम्मे की थी। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने कार मालिक की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए, लेकिन कार मालिक फरार होने में सफल रहा।

विशेष टीम ने दबोचा अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार मालिक को थाना हाजा के टॉप टेन श्रेणी के अपराधियों में शामिल कर रखा था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने वांछित आरोपी प्रेमपुरिया थाना गांधीसागर जिला मन्दसौर (मध्यप्रदेश) निवासी हरिशंकर गायरी पुत्र भागचन्द गायरी को धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी ओमप्रकाश, कांस्टेबल मनमोहन, अजय कुमार, अर्जुनलाल व ओमसिंह शामिल है।

Exit mobile version