Thursday, March 13, 2025
Homeदेशनेताजी के योगदान को किया नमन, आदर्शों को अपनाने एवं सपनों को...

नेताजी के योगदान को किया नमन, आदर्शों को अपनाने एवं सपनों को साकार करने का लिया संकल्प

केकड़ी, 23 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में गुरुवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि से की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने नेताजी के जीवन और कार्यों पर आधारित भाषण, कविताएं व नाटक प्रस्तुत किए। प्रस्तुतियों ने विद्यार्थियों को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया।

केकड़ी: एमएलडी विद्यालय में आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थी एवं शिक्षकगण।

आदर्शों पर चलने के लिए किया प्रेरित इस मौके पर नरेंद्र कुमार पारीक व राजेंद्र कुमार जांगिड़ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने नेताजी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नेताजी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह दिन हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है। इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।

RELATED ARTICLES