Saturday, August 16, 2025
Homeराजनीतिगोसेवा के साथ मनाया पलाड़ा का जन्मदिन, रोगियों को बांटे फल व...

गोसेवा के साथ मनाया पलाड़ा का जन्मदिन, रोगियों को बांटे फल व बिस्किट, गायों को खिलाया हरा चारा

केकड़ी, 24 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खो—खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा का जन्मदिन मंगलवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर केकड़ी में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। युवा नेता राम अवतार सिखवाल ने बताया कि समर्थकों ने राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल एवं बिस्किट वितरित किए तथा गोशाला में गायों को हरा चारा खिलाया।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर सावर उप प्रधान प्रभाकरण सिंह शक्तावत, सुरेश सैन, प्रभु नाथ, गिरधर सिंह सुनारिया, छोटूलाल राव, बुधराज खींची, ईश्वर गुर्जर, भानुप्रताप सिंह जोताया, रामेश्वर माली, मोहन सिंह कल्याणपुरा, उगमाराम बैरवा सहित अनेक समर्थक मौजूद रहे। इसके बाद समर्थकों ने अजमेर पहुंचकर पलाड़ा को जन्म दिन की बधाई दी।

RELATED ARTICLES