Saturday, August 16, 2025
Homeशासन प्रशासनपंचायत समिति के विकास अधिकारी एपीओ, चर्चाओं का बाजार हुआ गरम

पंचायत समिति के विकास अधिकारी एपीओ, चर्चाओं का बाजार हुआ गरम

केकड़ी, 15 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने पंचायत समिति केकड़ी के विकास अधिकारी सतीश बैरवा, आरआरडीएस को एपीओ कर दिया है। विभाग के उपायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव द्वितीय राम नारायण बड़गूजर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार बैरवा को तत्काल प्रभाव से आदेशों की प्रतीक्षा में किया जाकर इनका मुख्यालय पंचायतीराज विभाग जयपुर किया गया है। विकास अधिकारी सतीश बैरवा के एपीओ आदेश जारी होने के साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है।

RELATED ARTICLES