केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंचायत समिति केकड़ी की आज सोमवार को होने वाली विशेष साधारण सभा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने बताया कि नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथ्य में होने वाली यह बैठक सुबह 12.15 बजे आयोजित होनी थी। लेकिन एनवक्त पर इसे स्थगित कर दिया गया। इस बैठक में पेयजल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज कल्याण जैसे विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की जानी थी।
संबंधित समाचार पढ़िए…
