केकड़ी, 3 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत गुरुवार को सरसड़ी व रामपाली में शिविर आयोजित किए गए। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने शिविरों का अवलोकन कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से प्राप्त प्रकरणों और उनके निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाना है।

अंत्योदय के संकल्प को साकार कर रही सरकार: शिविरों को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि यह पखवाड़ा केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह एक संकल्प है। सरकार सुनिश्चित कर रही हैं कि हर पात्र व्यक्ति को उसका हक मिले। वर्षों से लंबित पड़े आमजन के कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जाए। इन बहुविभागीय सेवा शिविरों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही किया जा रहा है। इससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिली है और उन्हें तत्काल राहत मिल रही है।

स्वच्छ, हरित व सशक्त केकड़ी का दिया संदेश: शिविर के दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम ने शिविर स्थलों पर पौधारोपण किया तथा जनसामान्य को स्वच्छ, हरित व सशक्त केकड़ी का संदेश भी दिया। इस मौके पर केकड़ी उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी गुरुप्रसाद तंवर, विकास अधिकारी दिशी शर्मा, तहसीलदार बंटी राजपूत, रामपाली सरपंच सीमा देवी गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि सांवरलाल गुर्जर, सरसड़ी सरपंच सोनू लोढ़ा, सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानचन्द लोढ़ा समेत अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
