Site icon Aditya News Network – Kekri News

पतंजलि गांधी पार्क योग परिवार ने गोशाला में टिनशेड निर्माण के लिए भेंट किए एक लाख रुपए, योग के साथ गोसेवा का दिया संदेश

केकड़ी: गोशाल समिति को टिनशेड निर्माण के लिए सहायता राशि भेंट करते पतंजलि गांधी पार्क योग परिवार के सदस्य।

केकड़ी, 12 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पतंजलि गांधी पार्क योग परिवार ने गोसेवा संकल्प के तहत देवगांव गेट के पास स्थित श्री केकड़ी गोशाला में टिन शेड निर्माण कार्य के लिए सहयोग स्वरूप 1.01 लाख रुपए (एक लाख एक हजार रुपए) की राशि भेंट की है। सब्जी मंडी स्थित गांधी पार्क में नियमित योग कक्षा के बाद तहसीलदार बंटी राजपूत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित कर केकड़ी गोशाला के पदाधिकारियों को सहयोग राशि सौंपी गई। शुरुआत में मुख्य अतिथि बंटी राजपूत, केकड़ी गोशाला के ट्रस्टी पूरण कुमार कारिहा, शिवरतन मूंदड़ा, सुरेंद्र जोशी व कोषाध्यक्ष आनन्द शारदा का पतंजलि योग पीठ का ओपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पतजंलि योग समिति के मुख्य संरक्षक कैलाश चंद गर्ग, संरक्षक छीतर मल न्याती व हरनारायण मंत्री, भारत स्वाभिमान के संयोजक सत्यनारायण सोनी, पतजंलि योग समिति के प्रभारी व योग शिक्षक जे.पी. सोनी एवं महिला पतजंलि योग समिति प्रभारी रक्षा विजय व सह प्रभारी रेखा विजय मंचासीन रहे।

नियमित योगाभ्यास से मिलती है सकारात्मक ऊर्जा: मुख्य अतिथि बंटी राजपूत ने कहा कि योग जीवन जीने की कला है, योग व प्राणायाम के माध्यम से मनुष्य रोगमुक्त और संतुलित जीवन जी सकता है। उन्होंने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त में उठने से मिलने वाली सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव वही व्यक्ति कर सकता है जो नियमित योगाभ्यास करता है। उन्होंने युवाओं की सोशल मीडिया लत पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने स्वयं फेसबुक और इंस्टाग्राम एप्लिकेशन हटाकर अपने जीवन में शांति और सुकून महसूस किया है। उन्होंने कहा कि पतंजलि योग परिवार केवल तन और मन के संतुलन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि गोसेवा को भी अपने जीवन का पवित्र संकल्प बनाया है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है। केकड़ी गोशाला ट्रस्टी व्यवसायी पूरण कुमार कारिहा ने कहा कि पतंजलि योग परिवार द्वारा योग के साथ गोसेवा का संकल्प अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने बताया कि शीतकाल में गोशाला सत्संग भवन में योग कक्षा के दौरान भी योग साधक नियमित गोसेवा में भाग लेते हैं।

समाज के लिए प्रेरणास्रोत: वरिष्ठ पत्रकार एवं गोशाला ट्रस्टी सुरेंद्र जोशी ने कहा कि पतंजलि गांधी पार्क योग परिवार ने सेवा और साधना का जो संगम रचा है, वह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा की वो लोग भाग्यशाली होते है जिन्हें गोसेवा करने का अवसर मिलता है। गोशाला के ट्रस्टी भी सतत सेवा से जुड़कर केकड़ी गोशाला को मॉडल गोशाला का रूप दिया है। गोशाला के ट्रस्टी उद्योगपति शिवरतन मूंदड़ा ने योग के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करने के लिए योग परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ उन्होंने अपने उद्बोधन में अष्टांग योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि योग सिर्फ व्यायाम प्राणायाम तक सीमित नही है बल्कि आत्मा से परमात्मा के मिलन का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि वे योग विज्ञान पर एक पुस्तक लिख रहे है जो जल्द प्रकाशित होने वाली है।

17 वर्षों से संचालित हो रही है योग कक्षा: कार्यक्रम का संचालन करते हुए भारत स्वाभिमान के संयोजक सत्यनारायण सोनी ने कहा कि योग शिक्षक जे.पी. सोनी के मार्गदर्शन में केकड़ी के गांधी पार्क में संचालित यह योग कक्षा प्रदेश में एक पतंजलि की आदर्श योग कक्षा के रूप में जानी जाती है। बीते 17–18 वर्षों से प्रतिदिन नियमित रूप से चल रही इस योग कक्षा में सभी साधक परिवार की भांति सहभागिता निभाते हैं। अंत में पतंजलि योग समिति प्रभारी जे.पी. सोनी ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के सह प्रभारी सोहनलाल सिसोदिया, महामंत्री अनिता राठी, युवा भारत प्रभारी राजेंद्र विजय, नोरत मल मूंदड़ा, रामचंद्र जेठवानी, पदम सांखला, मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव, पद्मावती लालवानी, सुनीता सोनी, मुरारी गर्ग, भागचंद विजय, लोकेश शास्त्री, निहाल चंद मेडतवाल, भोजराज धनजानी, लालचंद जैन सहित अनेक योग साधक मौजूद रहे।

Exit mobile version