केकड़ी, 26 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित 11वीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को सुबह 11 बजे होगा। क्लब के मनीष शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे भारत की लगभग 30 टीमें अपना दमखम दिखाएगी। पटेल मैदान पर आयोजित मैचों के दौरान लगातार चार दिनों तक आम जनता को हॉकी के रोमांचक मुकाबले देखने का अवसर प्राप्त होगा। टीमों के रहने व खाने एवं एक तरफा किराया क्लब द्वारा वहन किया जा रहा है।

ये होंगे अतिथि: मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि उद्घाटन समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी व पूर्व सरपंच राजवीर हावा विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा करेंगे। भामाशाह अतिथि के रूप में व्यवसायी राकेश शाह, राजीव शाह व संजीव शाह, एमएलडी शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे एवं सनातन धर्म शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के दशरथ पारीक मौजूद रहेंगे।

तैयारियों को दिया अंतिम रूप: क्लब के गुलाब मेघवंशी, अरविंद अग्रवाल, महेंद्र पाल सिंह, हेमराज मेघवंशी, हारून रशीद, शत्रुघ्न पाठक, हरिनारायण बिदा, मदन मोहन परेवा, ताराचंद जांगिड़, नीरज गदिया, विनय सिंह भाटी, दिनेश चौहान, महेंद्र चौधरी, अनिल सागर, कालूराम खटीक, महावीर साहू, सुधीर सेन, हनुमान टेलर, सांवरलाल जाट, अतुल चोटिया, मोहम्मद रफीक, दिनेश चौधरी, नितेश, शंकर, सत्यनारायण, प्रज्जवल टॉक, जितेंद्र जांगिड़, देवन गुर्जर, मुकेश जांगिड़, धर्मेश, सीताराम, मुकेश जाट, वसीम, सद्दाम, अनिल सागर सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है।

