Site icon Aditya News Network – Kekri News

आंखों का ऑपरेशन करा चुके मरीजों को मिला लाभ, फॉलो-अप शिविर में बारीकी से जांच कर दिया आवश्यक परामर्श

केकड़ी: नेत्र रोगी की जांच करते चिकित्सक।

केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): होटल लक्ष्मी पैलेस, दी वाइब्रेंट स्कूल केकड़ी एवं गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में तथा जिला अंधता निवारण समिति भीलवाड़ा के सहयोग से आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व ऑपरेशन शिविर का शुक्रवार को फॉलो-अप शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ शिविर संयोजक दिनेश स्वरूप मेवाड़ा, शिविर प्रभारी दिनेश गर्ग, दी वाइब्रेंट एकेडमी के सचिव ऋतिक मेवाड़ा, गोमाबाई नेत्रालय के डॉ. दीपक एवं विजन टेक्नीशियन सचिन आर्य, कुणाल शर्मा व योगेंद्र शर्मा ने लक्ष्मी जी व गणेश जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।

केकड़ी: दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ करते अतिथि।

विशेषज्ञों की टीम ने किया परीक्षण: शिविर समन्वयक सतीश मालू ने बताया कि फॉलो-अप शिविर में अनुभवी नेत्र चिकित्सकों की टीम ने पूर्व में ऑपरेशन करवा चुके 151 मरीजों की आंखों की रोशनी की स्थिति, संक्रमण की संभावना व घाव भरने की प्रक्रिया का बारीकी से परीक्षण किया तथा उन्हें आवश्यक उपचार व परामर्श प्रदान किया। सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर को सफल बनाने में सोनू राजावत, निशा, अभिमन्यु, त्रिलोक, अर्जुन व ताराचंद ने सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दी।

Exit mobile version