केकड़ी, 21 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पटवार-कानूनगो संघ उपशाखा केकड़ी ने लालसोट तहसील कार्यालय में तहसीलदार के साथ हुई मारपीट की घटना पर कड़ा विरोध जताया है। संघ ने उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि 19 अगस्त 2025 को अधिवक्ताओं के एक उग्र समूह ने तहसील कार्यालय लालसोट (दौसा) में घुसकर तहसीलदार अमितेश मीणा एवं उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की। इस दौरान कार्यालय में तोड़फोड़ की गई, सरकारी दस्तावेज बिखेर दिए गए एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

लोकसेवकों की सुरक्षा पर सवाल: संघ ने इस घटना को लोकतंत्र की प्रशासनिक रीढ़ पर हमला बताते हुए कहा कि ऐसे मामले लोक सेवकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाते हैं। तहसीलदार न केवल राजस्व अधिकारी होते है बल्कि कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी होते है। जिन पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संवैधानिक दायित्व होता है। ज्ञापन में मांग की गई कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। एफआईआर दर्ज करने में 7 घंटे की देरी के लिए जिम्मेदार थानाधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाए एवं अन्य दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की जाए। भविष्य में कार्यपालक मजिस्ट्रेट की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए एवं पुलिस का यह दायित्व तय हो कि वे तत्काल एफआईआर दर्ज करें।

धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी: संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इस गंभीर घटना पर त्वरित व कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो 22 अगस्त 2025 से राजस्थान पटवार-कानूनगो संघ के सभी सदस्य अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर कानूनगो संघ अध्यक्ष बाबूलाल मीणा, पटवार संघ अध्यक्ष जीवराज बैरवा, गिरदावर शांतिलाल गर्ग, भीमसेन आनंद व दिनेश सैन, पटवारी धीरज वर्मा, सोना मीणा, भूपेश मीणा, अजीत मीणा व कपिल गौतम समेत कई गिरदावर व पटवारी मौजूद रहे।