Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनगिरदावरी एप में संशोधन की मांग को लेकर पटवार संघ ने की...

गिरदावरी एप में संशोधन की मांग को लेकर पटवार संघ ने की पेन डाउन हड़ताल, तहसीलदार को प्रमुख शासन सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 17 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर मंगलवार को क्षेत्र के पटवारी  पेन डाउन हड़ताल पर रहे। पटवारी गिरदावरी एप में संशोधन की मांग कर रहे है। पेन डाउन हड़ताल के पहले दिन पटवारियों ने धरना प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। बाद में पटवारियों के शिष्टमण्डल ने पटवार संघ उप शाखा अध्यक्ष जीवराज बैरवा के नेतृत्व में तहसीलदार बंटी राजपूत को प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 17 और 18 सितंबर को प्रदेश के समस्त पटवारी पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे।

दो दिन चलेगी हड़ताल ज्ञापन में बताया कि फसल खरीफ 2081 की गिरदावरी राज खसरा गिरदावरी एप से ऑनलाइन की जानी है। एप में आवश्यक अपेक्षित संशोधन के लिए 22 अगस्त को अतिरिक्त भू-प्रबन्ध अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बनी थी। लेकिन आज तक उनमें संशोधन नहीं हुआ है। उनका कहना रहा कि संशोधनों के अभाव में गिरदावरी कार्य करना संभव नहीं है। इसलिए, संशोधन होने तक पटवार संघ द्वारा गिरदावरी कार्य नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

ये रहे मौजूद धरना प्रदर्शन के दौरान पटवार संघ अध्यक्ष जीवराज बैरवा, प्रदीप बैरवा, जनकराज मीना, गजेंद्र कांटवा, कपिल गौतम, दिनेश सेन, राकेश मीना, कन्हैया लाल, अजीत सिंह, बबलू महावार, सौरभ सैनी, अन्नू शर्मा, नीतू चौधरी, हिमानी शर्मा, सोना मीना और अन्य पटवारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES