Site icon Aditya News Network – Kekri News

पटवारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू, नौ सूत्रीय मांगों को लेकर किया कार्य बहिष्कार, तहसील मुख्यालय पर दिया धरना

केकड़ी: तहसील कार्यालय के समक्ष धरना देते पटवारी।

केकड़ी, 13 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान में पटवारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। केकड़ी में राजस्थान पटवार संघ के उपशाखा अध्यक्ष जीवराज बैरवा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। पटवार संघ की प्रमुख मांगों में गिरदावरी एप में आवश्यक संशोधन, सर्वेयर नियुक्ति का विरोध, पटवार मंडल और भूअभिलेख निरीक्षक वृत्त की वित्तीय स्वीकृति, लंबित डीपीसी का निस्तारण, तहसीलदार पद पर पदोन्नति कोटा बढ़ाने और मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण शामिल हैं। पटवार संघ के सदस्यों का कहना है कि उनकी मांगों से जुड़ी फाइलों का निस्तारण न होने के कारण संघ में भारी रोष है, जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है।

पहले ही ​दी थी चेतावनी गौरतलब है कि संघ ने पहले ही प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 13 जनवरी से कार्य बहिष्कार के साथ तहसील और उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरने में पटवार संघ के उपाध्यक्ष धनराज गुर्जर, महामंत्री सौरभ सैनी, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल वर्मा, संगठन मंत्री सोना मीणा एवं पटवारी कपिल गौतम, नारायण माली, गजेन्द्र काटवा, नीतू चौधरी, अन्नू शर्मा, बबलू महावर, अ​रविन्द सैनी, दिनेश सैन, आतिश साहू सहित स्थानीय पटवार संघ के कई सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version