Tuesday, January 20, 2026
Homeधर्म एवं संस्कृतिपौष बड़ा महोत्सव: चारभुजा नाथ के दरबार में गूंजे भजन, दिवालिया भैरव...

पौष बड़ा महोत्सव: चारभुजा नाथ के दरबार में गूंजे भजन, दिवालिया भैरव मंदिर में हुए विशेष अनुष्ठान

केकड़ी, 28 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर में रविवार को पौष मास के उपलक्ष्य में दो अति प्राचीन मंदिर श्री चारभुजा नाथ मंदिर व श्री दिवालिया भैरव मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। दोनों मंदिरों में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा का संगम देखने को मिला। उल्लास के साथ आयोजित महोत्सव के दौरान देव प्रतिमाओं का अलौकिक श्रृंगार किया गया। गायक कलाकारों ने सुमधुर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

केकड़ी: श्री चारभुजा नाथ मंदिर में भजन कीर्तन करती महिलाएं।

चारभुजा मंदिर: प्राचीन चारभुजा नाथ मंदिर में भगवान का अलौकिक श्रृंगार किया गया। श्री चारभुजा महिला मंडल द्वारा आयोजित भजन कीर्तन में मालपुरा से आई प्रसिद्ध भजन गायिका सिंपल विजय ने अपनी मधुर आवाज में भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर महिलाएं झूम उठीं। साथ ही सीमा व्यास, सुनीता सोनी, नवरत्न माहेश्वरी, शशिकला पाराशर, राजकुमारी पाराशर, संगीता सोनी, रानी सोनी सहित अन्य महिलाओं ने भी भजनों से समा बांध दिया।

महाआरती व भोग: चारभुजा मंदिर के ओसरा पुजारी रामेश्वर पाराशर ने भगवान की भव्य महाआरती संपन्न कराई। इसके बाद भगवान को पौष बड़ों का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान पुजारी बंशी पाराशर व मुकेश पाराशर सहित मंदिर समिति के रामनरेश विजय, रमेश सागरिया, नरेंद्र शर्मा, महावीर जांगिड़ सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

केकड़ी: श्री दिवालिया भैरव मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु।

दिवालिया भैरव मंदिर: पुरानी केकड़ी के गुजराती मोहल्ला स्थित अति प्राचीन श्री दिवालिया भैरव मंदिर में भी रविवार को पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ। पंडित हितेश व्यास के निर्देशन में विशेष पूजा-अर्चना की गई। दोपहर में विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ भैरव देव का पूजन कर उन्हें पौष बड़ों का विशेष भोग अर्पित किया गया। महाआरती के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।

RELATED ARTICLES