Site icon Aditya News Network – Kekri News

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन, विधायक शत्रुघ्न गौतम बोले-अटल जी का राष्ट्रप्रेम अद्वितीय, विपक्ष भी करता था उनका सम्मान

केकड़ी: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि करते विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं अन्य।

केकड़ी, 25 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल केकड़ी के तत्वावधान में गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न एवं जनसंघ के संस्थापक अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथ्य में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे चमकते सितारे थे, जिनका सम्मान पक्ष ही नहीं बल्कि विपक्ष भी करता था। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि माना। उनका जीवन और दर्शन हम सभी के लिए प्रेरणा का पुंज है।

इन्होंने रखे विचार: इस दौरान मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, जिला प्रवक्ता सत्यनारायण चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह शक्तावत, सुशासन सेवा दिवस के जिला सह संयोजक अनिल राठी ने भी वाजपेयी जी के प्रशासनिक कौशल व सुशासन पर अपने विचार रखे। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष धनराज चौधरी, धनराज माली, भैरु लाल साहू, महामंत्री केदार शर्मा, कैलाश चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनिवास तेली, सुरेश साहू, दशरथ साहू, प्रीतम जैन, मनोज कुमावत, सुरेश सेन, रामबाबू सागरिया, हेमराज आचार्य, अमराव सिंह सोलंकी, पृथ्वीराज जीनगर, रोहन राठी, मदन चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version