Thursday, July 31, 2025
Homeशासन प्रशासनक्षतिग्रस्त मार्ग को पार करने के लिए जोखिम में डाल रहे जान,...

क्षतिग्रस्त मार्ग को पार करने के लिए जोखिम में डाल रहे जान, धुवालिया की रपट पर पलटी ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, बड़ा हादसा टला

केकड़ी, 23 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद डाई नदी में आए उफान के कारण धुवालिया की रपट पर पिछले पांच दिनों से पानी बह रहा है, जिसके चलते केकड़ी-जयपुर मार्ग लगातार अवरुद्ध है। इसके बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे है। जिसका नतीजा बुधवार को एक बड़े हादसे में बाल-बाल बचने के रूप में सामने आया। बुधवार को ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली धुवालिया पुलिया से गुजरते समय एक बड़े गड्ढे में जाने के कारण पलटी खा गई। गनीमत रही कि उस समय पुलिया पर कोई पैदल राहगीर नहीं था, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। ग्रामीणों की मदद से ट्रॉली को सीधा कर बाहर निकाला गया। लेकिन ट्रॉली में भरी ईंटें पानी में बह गई, जिससे ट्रैक्टर मालिक को करीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

हो सकता है बड़ा हादसा: पुलिया पर अभी भी लगभग एक फुट पानी बह रहा है। लेकिन प्रशासन द्वारा दोनों ओर कोई अवरोधक नहीं लगाए जाने के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे है। पुलिया पर पानी के तेज बहाव से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। धुवालिया पुलिया की यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है। क्योंकि लसाड़िया बांध की चादर चलने पर यह पुलिया नीची होने के कारण हर बार मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। गत वर्ष भी लसाड़िया बांध की चादर चलने के कारण केकड़ी-जयपुर मार्ग कई दिनों तक बंद रहा था।

10.70 करोड़ का तकमीना बनाया: इस बार पुलिया के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम ने इस गंभीर समस्या के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। विधायक गौतम ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर 10 करोड़ 70 लाख रुपए का तकमीना (अनुमानित लागत) तैयार किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बरसात का मौसम बदलते ही पुलिया का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। विधायक गौतम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि देवलिया व हिंगोनिया सहित अन्य क्षतिग्रस्त पुलियाओं का भी तकमीना बनाकर बरसात के बाद उन्हें दुरुस्त किया जाए और फिलहाल आवागमन को सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

अन्य मार्ग भी प्रभावित: क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद कई अन्य मार्ग भी पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद पड़े है। देवलिया पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से केकड़ी-टोडारायसिंह मार्ग पिछले तीन दिन से बंद है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जेसीबी मशीन से मार्ग के दोनों तरफ बबूल व मिट्टी डालकर रास्ता बंद किया गया है। फिलहाल जयपुर-भीलवाड़ा और केकड़ी-टोडारायसिंह मार्ग बंद होने के बाद अब वाहन केकड़ी से मोलकिया, सलारी, हिसामपुर व बघेरा होते हुए टोडारायसिंह व जयपुर के लिए आवागमन कर रहे है। रोडवेज बसें भी इसी वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर रही है।

RELATED ARTICLES