Site icon Aditya News Network – Kekri News

धोखाधड़ी के मामले में 3 साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार, थाना स्तर पर टॉप 10 अपराधियों में है चिन्हित

केकड़ीः सावर पुलिस की गिरफ्त में स्थायी वारंटी।

केकड़ी, 30 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल 3 साल से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि ढगारिया थाना हिंडोली (बूंदी) निवासी रामप्रसाद पुत्र कस्तूर चंद लोधा के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एमजेएम कोर्ट केकड़ी में चालान पेश किया गया था। लेकिन वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था।

लगातार बदल रहा था ठिकाना: यह वारंटी पिछले 3 सालों से गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम ने आरोपी को धर दबोचा। इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, कांस्टेबल छोटूराम, कैलाश चंद व चेतन शामिल है।

Exit mobile version