केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने पिछले आठ महीनों से तारीख पेशी से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि न्यायालय ने दहेज प्रताड़ना के प्रकरण में जसवंतपुरा थाना पंडेर जिला भीलवाड़ा निवासी भागचंद बागरिया (29) पुत्र रामेश्वर बागरिया के खिलाफ स्थायी वारंट जारी कर रखा था। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना के आधार पर भागचन्द को धर दबोचा। पुलिस टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के साथ हैड कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल श्रवण, महेन्द्र व कालूराम शामिल है।
