केकड़ी, 28 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर पुलिस ने चेक अनादरण (चेक बाउंस) के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि प्रतापपुरा बोरडा थाना शाहपुरा (भीलवाड़ा) निवासी सत्यनारायण लुहार (40) पुत्र गोमा लुहार लम्बे समय से तारीख पेशी से फरार चल रहा था। काफी तलाश के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, कांस्टेबल महेन्द्र व राजेन्द्र शामिल है।
