Site icon Aditya News Network – Kekri News

नहीं मिली विरोध की इजाजत, जिला हटाने के फैसले के विरोध में मुण्डन कराने पहुंचे युवक को पुलिस ने किया पाबंद

केकड़ी: रामअवतार सिखवाल को मुण्डन से रोकने के लिए समझाइश करते सिटी थाना पुलिस के जवान।

केकड़ी, 28 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा सरकार द्वारा केकड़ी जिले को समाप्त करने की घोषणा के बाद जिला बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रामवतार सिखववाल यहां अजमेरी गेट पर तीन बत्ती तिराहे पर मुंडन कराने पहुंचे, लेकिन मौके पर पहुंचे सिटी थाना पुलिस के जवानों ने उच्चाधिकारियों के आदेश का हवाला देते हुए उन्हें मुण्डन करने से रोक दिया। इसके बाद सिखवाल अपने साथियों के साथ वहां से वापस लौट गए।

रोड पर लगा जाम घटनाक्रम के दौरान तीन बत्ती तिराहे पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिससे कुछ समय के लिए जयपुर-केकड़ी मार्ग अवरूद्ध हो गया। जिला संयोजक सिखवाल ने 12 दिनों तक चप्पल त्याग कर नंगे पैर रहने का फैसला लिया है। सिखववाल केकड़ी को जिला हटाने से नाखुश होकर विरोध में चप्पल त्याग रहे है। सिखववाल ने बताया कि केकड़ी को जिला बनाने से लेकर बचाने तक उन्होंने बहुत प्रयास किए है। केकड़ी जिला सभी मापदण्ड़ों पर खरा उतराता है।

जिला यथावत रखने की मांग उन्होंने बताया कि सभी मापदण्ड़ पूरा करने के बावजूद भाजपा सरकार द्वारा केकड़ी जिले को समाप्त कर दिया गया है, जो जनता के हितों पर गहरा आघात है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि केकड़ी जिले को यथावत रखा जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिला बचाओ अभियान के दौरान यहां कलेक्ट्रेट के बाहर दिए जा रहे धरने को उठाने के लिए पुलिस द्वारा उन पर नाजायज दबाव बनाया गया तथा उन्हें थाने में भी बंद किया गया।

Exit mobile version