Site icon Aditya News Network – Kekri News

बस में चढ़ते समय उचक्कों ने बनाया किसान को निशाना, जेब से पार किए एक लाख रुपए

पीड़ित किसान लादूराम जाट

केकड़ी, 12 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां रोडवेज बस स्टैण्ड पर बस में चढ़ते समय अज्ञात उचक्कों ने किसान की जेब में रखे एक लाख रुपए पार कर लिए। सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार चकवाड़ा थाना फागी जिला जयपुर निवासी किसान लादूराम जाट पुत्र विजयलाल केकड़ी से जयपुर जा रहे ​थे। बस में चढ़ते समय तभी शातिर चोरों ने उनकी कुर्ते की जेब में रखे एक लाख रुपए पार कर लिए। घटना की जानकारी मिलते ही किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई।

पुलिस ने शुरू की जांच पीड़ित किसान ने इस मामले की जानकारी सिटी थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम बस स्टैंड पहुंची और मामले की जांच की तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। पीड़ित लादूराम जाट ने बताया कि वह कोटा से वापस आ रहे थे और उन्होंने एक लाख रुपये अपनी कुर्ते की जेब में रखे थे। जयपुर वाली बस में चढ़ते समय उन्हें धक्का महसूस हुआ, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद जब उन्होंने अपनी जेब टटोली तो रुपये गायब थे।

Exit mobile version