Site icon Aditya News Network – Kekri News

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कॉलेज में किया पौधारोपण, विभिन्न प्रजातियों के लगाए पौधे

केकड़ी: लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में पौधारोपण करती छात्राएं।

केकड़ी, 20 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान के निर्देश पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लॉर्ड तिरूपति महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत स्वंयसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम अधिकारी लालचन्द साहू पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।

पर्यावरण का महत्व बताया भूगोल के व्याख्याता अनिल कुमार वर्मा ने प्रकृति संरक्षण का महत्व बताया। प्राचार्य डॉ. ज्ञानचन्द जांगिड ने कहा कि जीवन में पौधारोपण को आदत बनाकर अपना मानव धर्म निभाना चाहिए। कार्यक्रम में व्याख्याता आशीष लक्षकार, शंकर लाल मेघवंशी, केदार चौधरी, प्रहलाद कुमावत, पूजा शर्मा, सोनिया चौधरी, मुख्तार मोहम्मद, दुर्गालाल कुमावत आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version