केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने मंगलवार को पंचायत समिति टोडारायसिंह की ग्राम पंचायत बांसेडा में पौधारोपण कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारम्भ किया। अभियान के दौरान चरागाह भूमि एवं विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 500 पौधे लगाए गए। इस मौके पर सरपंच सीमा चौधरी, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक, ग्रामवासी व मनरेगा श्रमिक उपस्थित रहे।
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में लगाए फलदार और छायादार पौधे, जिला कलक्टर ने किया शुभारम्भ
