केकड़ी, 24 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रूणिचा बाबा रामदेव जन्मोत्सव मेघवाल समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष (संस्थापक) रामरतन सामरिया ने केकड़ी निवासी प्रसिद्ध कवि देवकरण मेघवंशी को समिति का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया है। देवकरण को मिली इस नई जिम्मेदारी से स्थानीय समाज में खुशी की लहर है। समाज के लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रामरतन सामरिया का आभार जताते हुए देवकरण मेघवंशी को बधाई दी है। यह नियुक्ति मेघवाल समाज के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि इससे राष्ट्रीय स्तर पर समाज की आवाज और भी मजबूत होगी।
