केकड़ी, 01 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत केकड़ी शहर थाना पुलिस को नए साल की पूर्व संध्या पर एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने जयपुर रोड पर कल्याणपुरा धुवालिया के पास से भारी मात्रा में अवैध डोडा-पोस्त व तस्करी में प्रयुक्त एक कार जब्त की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि सदर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल राजेश के जरिए मिली सूचना के आधार पर एक पुलिस टीम जयपुर रोड स्थित कल्याणपुरा धुवालिया पहुंची। वहां सड़क किनारे एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार संदिग्ध व क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी मिली। कार के चारों खिड़कियों व आगे-पीछे के कांच टूटे हुए थे। पुलिस टीम ने कार की डिक्की व फाटकों को खोलकर तलाशी ली, तो उसमें काले व पीले रंग के 7 प्लास्टिक के कट्टे डोडा पोस्त से भरे हुए मिले। पुलिस ने वजन करवाया तो कट्टों में 150.640 किलोग्राम डोडा-पोस्त भरा मिला।

जांच सदर थानाधिकारी के जिम्मे: पुलिस ने डोडा पोस्त व वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 (ग) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश सरगर्मी से जारी है। मामले की जांच केकड़ी सदर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद चौधरी के जिम्मे की गई है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेश (विशेष योगदान), शहर थाना पुलिस के कांस्टेबल रामराज, पंकज, तेजमल, नीरज, महेंद्र, दिनेश, विवेक व कालूराम की सराहनीय भूमिका रही। विशेष रूप से हेड कांस्टेबल राजेश की सूचना इस जब्ती में निर्णायक साबित हुई।


