Monday, November 24, 2025
Homeक्राइम न्यूजसंदिग्ध कार की तलाशी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशे की...

संदिग्ध कार की तलाशी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशे की खेप जब्त, मादक पदार्थों के तस्करों की तलाश जारी

केकड़ी, 22 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ व नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक स्कॉर्पियो कार से 118.316 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा जब्त किया है। सरवाड़ थानाधिकारी गिरिराज ने बताया कि ​गश्त के दौरान पुलिस टीम को अजगरा गांव की सरहद पर एक स्कॉर्पियो कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। कार की जांच करने पर उसमें रखे कट्टों के अंदर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा भरा हुआ पाया गया। ​पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 118.316 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा व परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इन्हें मिली सफलता: पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में सरवाड़ थानाधिकारी गिरिराज, सावर थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा, केकड़ी सदर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल राजेश मीणा (विशेष योगदान), केकड़ी शहर थाना पुलिस के कांस्टेबल पंकज लक्षकार (विशेष योगदान), वृत कार्यालय के कांस्टेबल रामराज सामरिया (विशेष योगदान), सरवाड़ थाना पुलिस के कांस्टेबल शुभकरण, संदीप सिंह, दातार सिंह व हरिराम, केकड़ी सदर थाना पुलिस के कांस्टेबल रामजीलाल व कैलाश शामिल है।

RELATED ARTICLES