Friday, October 31, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस को मिली अहम कामयाबी, अवैध पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार,...

पुलिस को मिली अहम कामयाबी, अवैध पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार, पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना

केकड़ी, 28 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध हथियारों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान सरवाड़ थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक युवक को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गिरिराज ने बताया कि आरोपी की पहचान निशार खान (20) पुत्र मुस्ताक खान निवासी कचनारिया पुलिस थाना दूदू जिला जयपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस के नवीन प्रावधानों के तहत आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। पुलिस का मानना है कि आरोपी कई अन्य आपराधिक वारदातों में भी शामिल हो सकता है। फिलहाल उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

होंगे कई अहम खुलासे: पुलिस के अनुसार पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे होने की संभावना है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी गिरिराज, एएसआई शिवचरण, कांस्टेबल दातार सिंह, हरिराम व राजकिरण, केकड़ी थाना पुलिस के कांस्टेबल रामराज व पंकज तथा साइबर सेल अजमेर के कांस्टेबल सुनील कुमार, सुरेन्द्र व राजकुमार ने अहम भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES