केकड़ी, 29 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने अनाज गोदाम से चने के कट्टे चोरी करने के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए चने के 55 भरे हुए कट्टे, वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो पिकअप व गोदाम का ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे की संबल भी बरामद की है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि राजपुरा थाना सरवाड़ निवासी प्रदीप सिंह चारण ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि महावीर नगर कॉलोनी, दादाबाड़ी के पीछे, बघेरा रोड स्थित उनकी कंपनी ‘स्टार एग्री वेयर हाउसिंग’ के गोदाम का ताला व शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने स्टॉक में रखे चने के लगभग 50 कट्टे चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया तथा आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

तकनीक से मिली सफलता: पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया तथा सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया। पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान पुलिस ने एक बिना नंबरी पिकअप गाड़ी को रोका। गाड़ी के चालक से वाहन में भरे सामान के बारे में पूछताछ करने पर वह घबरा गया। चालक की पहचान भवानी सिंह राजपूत (25) पुत्र मदन सिंह निवासी युवराज विहार कॉलोनी थाना विश्वकर्मा जयपुर के रूप में हुई। पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके कब्जे से चोरी किए गए 55 कट्टे, वारदात में इस्तेमाल की गई पिकअप व ताला तोड़ने में प्रयुक्त की गई लोहे की संबल जब्त कर ली।

वारदात का तरीका (modus operandi): पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भवानी सिंह दिन में सूने मकानों/गोदामों की रेकी करता है तथा रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। वह चोरी के दौरान पिकअप की पहचान छुपाने के लिए उसके नंबर पर कागज चिपका देता है। पुलिस अब आरोपी भवानी सिंह से इस घटना में शामिल अन्य सहयोगियों एवं उसके पूरे नेटवर्क के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई श्योजीलाल व एएसआई बाबूलाल, बोराड़ा थाना पुलिस के एएसआई सुरेश, सिटी थाना पुलिस के कांस्टेबल पंकज, पवन व दीनदयाल ने अहम भूमिका निभाई है।

