Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजअवैध खनन पर पुलिस व खनन विभाग का डंडा: बजरी व चिनाई...

अवैध खनन पर पुलिस व खनन विभाग का डंडा: बजरी व चिनाई पत्थर से भरे दो ट्रैक्टर जब्त, खनन माफियाओं में हड़कंप

केकड़ी, 13 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध खनन के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भिनाय थाना पुलिस व खनिज विभाग ने मंगलवार को संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी व पत्थरों का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम व खनन विभाग के सर्वेयर महेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। कार्यवाही के दौरान खारी नदी (खेडी कुमावतान) से अवैध बजरी से भरी एक बिना नम्बरी मैसी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया। वहीं केकड़ी रोड (भिनाय) से अवैध पत्थरों से भरी एक अन्य बिना नम्बरी मैसी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया।

भविष्य में भी जारी रहेगी सख्ती: पुलिस के अनुसार क्षेत्र में अवैध खनन व निर्गमन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संयुक्त टीम द्वारा नदी क्षेत्र एवं अन्य संदिग्ध स्थानों पर लगातार चेकिंग जारी है तथा आने वाले दिनों में भी इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल बनवारी लाल, कांस्टेबल मनीष कुमार व चालक कांस्टेबल नरेन्द्र पूनिया की मुख्य भूमिका रही।

RELATED ARTICLES