केकड़ी, 29 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध खनन व भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भिनाय थाना पुलिस व खनन विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए ग्राम बडली माताजी का खेड़ा में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से स्टॉक की गई लगभग 500 टन बजरी जब्त की है। इसी प्रकार सावर थाना पुलिस ने बनेड़िया में चरागाह भूमि पर जमा 150 टन बजरी जब्त की है। कार्रवाई के बाद पुलिस व खनन विभाग ने चेतावनी दी है कि नदी क्षेत्रों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग लगातार जारी है। भविष्य में भी अवैध खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
भिनाय में जब्त किया 500 टन स्टॉक: भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि ग्राम बडली माताजी का खेड़ा में बजरी का अवैध स्टॉक जमा किया गया है। सूचना पर पुलिस टीम ग्राम बडली माताजी का खेड़ा पहुंची व जांच पड़ताल की। मामले की गंभीरता को देखते हुए खनन विभाग के सर्वेयर महेन्द्र सिंह व देवलियांकलां नायब तहसीलदार प्रकाशचंद को भी मौके पर बुलवा लिया गया। हल्का पटवारी द्वारा जमीन की पैमाइश करने पर पुष्टि हुई कि उक्त अवैध बजरी का स्टॉक सिवाय चक (सरकारी भूमि) पर किया गया है।
नियमानुसार किया जाएगा निस्तारण: टीम ने सरकारी भूमि में स्टॉक की गई बजरी जब्त कर ली। पुलिस के अनुसार जब्त बजरी की मात्रा लगभग 500 टन है, जिसका अब नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश, कांस्टेबल नवल सिंह, मुकेश कुमार, भागचन्द, चालक नरेन्द्र पूनिया व शैतान सिंह की विशेष भूमिका रही।
सावर में जब्त की 150 टन बजरी: अधीक्षण खनिज अभियंता (अजमेर) जे.के. गुरुबक्षाणी एवं सहायक खनिज अभियंता मनोज कुमार तंवर के निर्देशन में खनिज कार्यदेशक कौशल शर्मा व सावर थानाधिकारी राधेश्याम जाट मय जाब्ता ने बनेड़िया तहसील सावर में चारागाह भूमि पर अवैध बजरी खनन की सूचना पर छापेमारी की। मौके पर करीब 150 टन अवैध बजरी का स्टॉक पाया गया, जिसे टीम ने तुरंत जब्त कर लिया। जब्त की गई बजरी को पट्टा धारक की सहायता से मेहरूकलां स्थित टी.पी. पॉइंट पर सुरक्षित रखवाया गया है। जब्त की गई बजरी का नियमानुसार निस्तारण करने के लिए आगामी दिनों में इसकी नीलामी की जाएगी।

