केकड़ी, 09 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना पुलिस ने झपटमारी की घटना में पिछले दो माह से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में तीन आरोपी एक माह पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। सरवाड़ थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि गत 11 अक्टूबर 2025 को सांकरिया थाना केकड़ी सदर निवासी निर्भय सिंह (50) पुत्र गणपत सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे केकड़ी में ओसवाल मशीनरी स्टोर की दुकान पर काम करते है। सरवाड़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दुकान का कलेक्शन लेकर वे बाइक पर वापस केकड़ी लौट रहे थे। नोबल स्कूल के पास पीछे से आ रहे एक कार में सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाई। कार से उतरकर बदमाशों ने निर्भय सिंह के साथ छीनाझपटी शुरू कर दी तथा उसके पास रखा कलेक्शन का बैग, जिसमें एक लाख रुपए की नकदी थी छीन लिया। साथ ही वे उसकी बाइक की चाबी व मोबाइल भी ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश अपनी कार में बैठकर फरार हो गए।

पुलिस ने की गहन पड़ताल: सरवाड़ पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी व वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर गहन जांच की तथा आसूचना संकलित कर कचनारिया निवासी निशार खान, बिहारीपुरा निवासी टिंकू चौधरी एवं सरवर निवासी धनराज गुर्जर को गत 10 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया। लेकिन एक अन्य आरोपी फरार होने में सफल हो गया। व्यापक अनुसंधान के बाद पुलिस टीम ने कचनारिया थाना दूदू जिला जयपुर ग्रामीण निवासी खुशीराम जाट (27) पुत्र हरिराम जाट को धर दबोचा। पुलिस ने खुशीराम को बापर्दा रखा है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामपाल शर्मा, एएसआई शिवचरण, कांस्टेबल कमलेश (2449) व कांस्टेबल कमलेश (1322) ने अहम भूमिका निभाई है।
संबंधित समाचार पढ़िए…

