Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को दबोचा, भारी मात्रा में अलग-अलग तरह के नशे का सामान बरामद

केकड़ी: सराना थाना पुलिस की गिरफ्त में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी।

केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सराना थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा, डोडा पोस्त एवं अफीम बरामद किया है। सराना थानाधिकारी उगमाराम ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान सुरेश जाट (24) पुत्र रामप्रताप निवासी कटसूरा थाना अरांई एवं कालूराम जाट (44) पुत्र रामधन निवासी शोकली थाना सराना के रूप में बताई।

गांजा, डोडा पोस्त व अफीम बरामद: तलाशी लेने पर उनके पास से 2.025 किलोग्राम गांजा, 505 ग्राम डोडा पोस्त एवं 1.245 किलोग्राम अफीम बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों आरोपियों से इस अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी उगमाराम सहित कांस्टेबल प्रहलाद, हनुमान, जतन चौधरी, दिलीप कुमार व महेंद्र चौधरी शामिल है।

Exit mobile version