केकड़ी, 07 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत मोर थाना पुलिस ने मोबाइल टॉवर से इलेक्ट्रिक सामान चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोर थानाधिकारी शंकर राम कड़वा ने बताया कि गत 3 मार्च को मोर में लगे एयरटेल कम्पनी के टॉवर से लगभग 6 लाख रुपए की लागत का इलेक्ट्रिक सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर व्यापक अनुसंधान शुरु किया गया।
इन्हें किया गिरफ्तार अनुसंधान के दौरान पुलिस ने अजय कुमार पुत्र रोहिताश जाति मेघवाल निवासी भोजासर थाना मंडवा जिला झुंझुनूं हाल बगरू टोंक, अजय वर्मा पुत्र बजरंगलाल वर्मा जाति रेगर निवासी टोरड़ी थाना मालपुरा जिला टोंक, हेमंत पुत्र रंगलाल जाति रेगर निवासी टोरड़ी थाना मालपुरा जिला टोंक, गजानन्द चौधरी पुत्र भंवरलाल जाति जाट निवासी बीची थाना माधोराजपुरा जयपुर हालिं अजमेर रोड बगरू एवं महेन्द्र पुत्र मदनलाल जाति बैरवा निवासी भोजपुरा थाना फागी जिला जयपुर हाल विराज नगर माधोराजपुरा को धर दबोचा।
माल बरामदगी के प्रयास जारी पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामदगी के प्रयास शुरु कर दिए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चंपावत के सुपरविजन में आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मोर थानाधिकारी शंकर राम कड़वा, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र, कांस्टेबल मुकेश, राजेन्द्र, लोकेश व प्रवीण शामिल है।