केकड़ी, 18 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सराना थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से 109 पव्वे अवैध देशी शराब व 3 हजार 130 रुपए नकद बरामद किए है। थानाधिकारी उगमाराम ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ व शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोकलिया थाना सराना निवासी अमरचंद सैन (52) पुत्र रतनलाल को पकड़ कर उसके कब्जे से 109 पव्वे अवैध देशी शराब एवं शराब की बिक्री से अर्जित 3 हजार 130 रुपए नकद बरामद किए है।

केस दर्ज, जांच शुरू: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 व 20/54 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से अवैध शराब के स्रोत व नेटवर्क एवं इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी उगमाराम, कांस्टेबल हनुमान, रामनिवास व गिरधारीलाल शामिल है।

