केकड़ी, 17 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने जेबतराशी की वारदात का महज एक घण्टे में खुलासा करते हुए अन्तरराज्यीय कड़िया गैंग से जुड़ी दो शातिर महिला बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में चोरी व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियो में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
क्या है मामला मंगलवार को अजमेरी गेट स्थित मेडिकल शॉप पर दवा खरीदते समय दो महिलाओं ने खाण्डरा निवासी रामा गुर्जर पुत्र देवा गुर्जर की जेब से पचास हजार रुपए पार कर लिए थे। जेबतराशी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। वारदात के बाद सिटी थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे। घटना के फुटेज को तुरन्त सोशल मिडिया पर डालकर शातिर महिलाओं की पहचान की अपील की गई।

सोशल मीडिया से मिला सहयोग सोशल मीडिया पर प्रसारित फुटेज के आधार पर होमगार्ड जवान पिन्टु सैनी व राकेश कुमार खटीक ने महिलाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। सूचना पर पुलिस पोकी नाडी जयपुर रोड से दोनों शातिर महिलाओं को दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने ज्योति देवी पत्नी पदम जाति सांसी उम्र 40 साल व जूली पत्नी बादल जाति सांसी उम्र 32 साल निवासी कडिया पुलिस थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश को थाने लाकर पुछताछ की। जिस पर महिलाओं ने वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने महिलाओं के कब्जे से चोरी की रकम भी बरामद कर ली है।
पूछताछ जारी दोनों महिलाए शातिर व अन्तर्राज्यीय कडिया गेंग की सदस्य है। जिनसे अन्य चोरियों के सम्बन्ध मे गहनता से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी धोलाराम, एएसआई राकेश कुमार, चालक हनुमान सिंह, कांस्टेबल जीतराम, मुकेश कुमार, राजकुमारी, जिला स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल केदार सिंह, राजकिरण, नवल सिंह, महेन्द्र,सागर, वृत कार्यालय के कांस्टेबल विश्राम एवं साइबर सेल के कांस्टेबल रामराज सामरिया शामिल है।
संबंधित समाचार पढ़िए…
घटना का पता चलते ही सक्रिय हुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कई अन्य वारदातों से भी उठ सकता है पर्दा