Thursday, July 31, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने मंदिर से दानपात्र चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन...

पुलिस ने मंदिर से दानपात्र चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को दबोचा, पूछताछ जारी

केकड़ी, 06 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने देवलियाखुर्द में बालाजी मंदिर से दान पात्र चुराने वाले गिरोह का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि गत 3 मार्च रविवार को देवलियाखुर्द निवासी रूपनारायण शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह देवलिया खुर्द में बालाजी मंदिर का पुजारी है। अज्ञात चोरों ने बीती रात गांव के बीचों-बीच स्थित मंदिर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा जमीन में फिक्स दानपात्र को खोदकर बाहर निकाल दिया। चोरों ने दानपात्र, माईक मशीन व घण्टा आदि सामान चोरी कर लिए।

खेत में पड़ा मिला दान पात्र सुबह पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचने पर घटना का पता चला। चोरी का पता चलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने आसपास समेत अन्य स्थानों पर तलाश की तो दानपात्र गंगानिवास में जस्सा गुर्जर के सरसों के खेत में सही सलामत मिल गया, लेकिन माईक मशीन व घण्टे का पता नहीं चला। पुलिस ने पुजारी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरु की गई तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में मंदिर से दानपात्र चोरी के आरोपी।

बघेरा रोड स्थित होटल से दबोचा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बघेरा रोड स्थित एक होटल से तीन संदिग्धों को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक शातिर नकबजन है। जो रात के अंधेरे में मंदिरों से दान पत्र समेत अन्य सामान चोरी कर ले जाते हैं। इन लोगों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि देवलियाखुर्द समेत कई अन्य जगहों पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद शहर थाना पुलिस ने गंगानिवास निवासी मानसिंह मीणा पुत्र लालाराम मीणा, सूरीमाता निवासी महेंद्र गुर्जर पुत्र रतनलाल गुर्जर एवं एवं मानखंड निवासी आशीष कुमावत पुत्र महावीर कुमावत को गिरफ्तार कर लिया।

अन्य वारदातों का हो सकता है खुलासा पुलिस तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चंपावत के सुपरविजन में मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी धोलाराम, एसआई अयूब खान, एएसआई महावीर प्रसाद, हेड कांस्टेबल रामफूल व राजेश कुमार एवं कांस्टेबल विनोद कुमार, पंकज कुमार व राकेश कुमार शामिल है।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

अज्ञात चोरों ने बालाजी मंदिर से चुराई तिजोरी, तलाशी के दौरान खेत में मिली

https://adityanewsnetwork.com/unknown-thieves-stole-the-safe-from-balaji-temple-found-in-the-field-during-search/

RELATED ARTICLES