Thursday, October 16, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पकड़ा,...

पुलिस ने 10 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पकड़ा, कुल 5 मामलों में है वांछित

केकड़ी, 20 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने पिछले 10 साल से चेक अनादरण के 5 अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि टोंक हाल केकड़ी निवासी विष्णु कुमार यादव (39) के खिलाफ न्यायालय में चेक अनादरण (धारा 138 एन.आई. एक्ट) के चार मामले लंबित है। इसके अलावा उसके खिलाफ धारा 306 भादसं (आत्महत्या के लिए उकसाना) का भी एक मामला दर्ज है।

विशेष टीम ने दबोचा: उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी विष्णु को धर दबोचा। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, कांस्टेबल रामराज सामरिया, राकेश कुमार व नीरज सिंह शामिल है।

RELATED ARTICLES