केकड़ी, 07 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब रखने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना एवं लोकसभा चुनाव के दौरान आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गश्त के दौरान भराई पहुंचने पर मुखबिर ने सूचना दी खवास से सांकरिया रोड पर एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहा है।
भागने का किया प्रयास सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर एक युवक ने भागने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने पकड़ कर नाम पूछा तो उसने अपना नाम भूपेन्द्र कुमार रेगर पुत्र हीरालाल रेगर निवासी खवास थाना सदर जिला केकड़ी बताया। तलाशी में भूपेन्द्र के पास अवैध शराब के 65 पव्वे बरामद हुए। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में स्वयं थानाधिकारी समेत हैड कांस्टेबल लादूलाल, कांस्टेबल रामजीलाल व लक्ष्मण सिंह शामिल है।