Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस ने गौवंश तस्कर को दबोचा, आठ माह से चल रहा था फरार, प्रकरण में एक अन्य आरोपी पहले हो चुका है गिरफ्तार

केकड़ी सदर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 28 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने पिछले आठ माह से फरार चल रहे गौवंश तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार इन दिनों अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में सदर थानाधिकारी भंवरलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

मध्यप्रदेश का रहने वाला है आरोपी सदर थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि 22 दिसम्बर 2023 को भीमड़ावास गांव में एक सूने ट्रक में अवैध गौवंश भरा हुआ मिला था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के विरुद्ध गौवंश अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की। प्रकरण के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने पीपलिया मंडी जिला मंदसौर मध्यप्रदेश निवासी रहीम पुत्र शब्बीर डंडू को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

केकड़ी: सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में गोवंश तस्कर।

टीम में ये है शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी भंवरलाल, हैड कांस्टेबल लादूराम, कांस्टेबल लालाराम व जीतराम शामिल है। गौरतलब है कि उक्त मामले में पुलिस एक अन्य आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के सिटी कोतवाली थाना भैंसा पहाड़ मर्दादिन मौहल्ला निवासी 31 वर्षीय शाहरुख पुत्र सईद को गत जुलाई माह में ही गिरफ्तार कर चुकी है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

पुलिस के हत्थे चढ़ा गौवंश तस्कर, सात माह से फरार चल रहा था आरोपी

Exit mobile version