Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने की अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब सहित एक युवक को...

पुलिस ने की अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 07 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ पुलिस ने एक युवक को शांतिभंग में एवं एक युवक को गिरफ्तारी वारंट के तहत भी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रतन सिंह तंवर ने बताया कि राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विभिन्न प्रकरणों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

केकड़ी: सदर थाना पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब रखने का आरोपी।

जब्त की अवैध शराब अभियान के दौरान बुधवार को पुलिस टीम ने निमोद तिराहे के पास आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए निमोद निवासी छोटूलाल गोस्वामी पुत्र नारायण गोस्वामी को अवैध देशी शराब के 84 पव्वों सहित गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार पुलिस टीम ने उगानखेड़ा निवासी बलराज उर्फ बलराम जाट पुत्र रामलाल को शांतिभंग में एवं निमोद निवासी छीतर बैरवा पुत्र लादूराम को गिरफ्तारी वारंट के तहत गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रतन सिंह तंवर, एएसआई प्रभुलाल मीणा, हैड कांस्टेबल सम्पतराज मीणा, कांस्टेबल उदयशंकर, केदार सिंह, लालाराम व पुखराज शामिल है।

RELATED ARTICLES