केकड़ी, 07 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने मिक्सर मशीन चोरी की वारदात में प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुई मिक्सर मशीन भी बरामद कर ली है। सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि भैरू गेट निवासी कैलाशचंद रेगर ने 5 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 28 जुलाई की रात को ओसवाल संस्था, जूनिया गेट से उनकी मिक्सर मशीन चोरी हो गई है। मशीन पर “RKU” लिखा हुआ था और उसमें 8 हॉर्स पावर का जल निधी कंपनी का डीजल इंजन लगा था।
तकनीकी साक्ष्यों की ली मदद: पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया तथा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से वजीरपुरा थाना टोंक सदर जिला टोंक निवासी मुकेश जाट (42) पुत्र रामलाल जाट को दबोच लिया। वारदात में संलिप्तता प्रमाणित होने पर पुलिस ने मुकेश जाट को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने यह स्वीकार किया कि वह दिन में निर्माणाधीन साइटों की रेकी करता था तथा रात में मिक्सर मशीनें व टैंकर आदि चुराता था।
शातिर चोर है आरोपी: पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ जयपुर, टोंक, अजमेर सहित कई अन्य जिलों में आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई घीसालाल, कांस्टेबल रामराज सामरिया, पंकज, कालूराम व विवेक ने सराहनीय भूमिका निभाई है।
ये वारदातें स्वीकारी: सीआई कुसुमलता मीणा ने बताया कि आरोपी मुकेश जाट ने श्यामनगर सोडाला (जयपुर) से एक मिक्सर मशीन, 200 फीट बाईपास जयपुर से एक मिक्सर मशीन, दुर्गापुरा बस स्टैंड के पीछे जयपुर से एक मिक्सर मशीन, विश्वकर्मा 9 नंबर जयपुर से एक मिक्सर मशीन, कृषि मंडी टोंक से गेहूं के कट्टे एवं बालाजी मंदिर दूनी से टेंट के बर्तन चोरी करने की वारदात स्वीकार की है। पुलिस आरोपी मुकेश से अन्य वारदातों के संबंध में और भी पूछताछ कर रही है।